*मनोज बेनीवाल को जिला हनुमानगढ़ का समन्वयक नियुक्त किया*
आज राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री #अशोक गहलोत #मीनाक्षी नटराजन राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रभारी #रोशन रायकवार प्रदेश अध्यक्ष #डॉसी.बी यादव गोविंद डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष महोदय प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान #दिनेश सुंडा प्रदेश समन्वयक व प्रदेश सहसमन्वयक #विकासबुडानियाचुरू #अनिल बुरड़क द्वारा महंगाई राहत शिविर के लिए #मनोज बेनीवाल को जिला #हनुमानगढ़ का जिला #समन्वयक नियुक्त किया गया और इसके साथ ही राजस्थान के सभी 33 जिलों में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संभाग समन्वय व जिला समन्वयक की नियुक्ति राजस्थान के मुख्यमंत्री कि जो 10 जन कल्याणकारी योजनाएं को ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करने वह शिविर में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को फायदा दिलवाने के लिए की गई है!
मैं पूरा प्रयास करूंगा एक साधारण कांग्रेस कार्यकर्ता को इतना मान सम्मान दिया पूरा प्रयास करूंगा आमजन को ज्यादा से ज्यादा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए
जय कांग्रेस विजय कांग्रेस


0 Comments